फतेहपुर, 10 मार्च 2025 – न्यायिक तहसीलदार जगदीश सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीड़ित को गाली-गलौज और धमकी देते सुने जा सकते हैं। यह मामला खागा तहसील का है, जहां तहसीलदार पर रिश्वत मांगने और आदेश के बदले पैसे लेने के गंभीर आरोप लगे हैं।
मामला विजयीपुर विकास खंड के रसऊली ग्राम सभा का है, जहां रजिस्टर्ड वसीयत से जुड़े एक विवाद में न्यायिक तहसीलदार पर विपक्षियों से पैसे लेने का आरोप था। पीड़ित से भी प्रति बीघा एक लाख रुपये की दर से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी, जिसकी शिकायत पीड़ित पहले ही जिलाधिकारी से कर चुका था।
शिकायत की खुन्नस में तहसीलदार ने पीड़ित को खागा निर्वाचन ऑफिस के कमरे में बुलाकर उसकी बेटी के सामने मां-बहन की गालियां दीं और धमकाया। पीड़ित ने इस पूरे घटनाक्रम का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मामला प्रशासनिक तंत्र पर सवाल खड़े करता है और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेजी से उठ रही है।
— पत्रकार बिहारी लाल सैनी