October 19, 2025 1:20 pm

अधिक से अधिक किसानों को निर्गत किया जाय किसान क्रेडिट कार्ड: डीएम

बहराइच 20 अगस्त। आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों कृषि एवं जल संसाधन के अन्तर्गत सिंचाई सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि जनपद के कृषि क्षेत्रफल, सरकारी संसाधनों के माध्यम से सिंचित क्षेत्रफल व असिंचित क्षेत्रफल का विवरण उपलब्ध करायें। डीएम ने निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों के सभी छोटे बड़े तालाबों का अलग-अलग विवरण तैयार कराया जाय तथा ग्रामीण क्षेत्र में आबादी में स्थित तालाबों का पंचायती राज विभाग द्वारा जीर्णाेद्धार कराया जाय।

किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के दौरान बताया गया कि रबी सीज़न में 52160 तथा खरीफ सीज़न में 61683 केसीसी निर्गत किये गये हैं। इस सम्बन्ध में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये जायें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में मक्का, धान, अरहर व केला फसलों को योजना के तहत अधिसूचित किया गया है। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतवार बोई जाने वाली फसलों का विवरण उपलब्ध कराया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र मसन्द, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी घासी राम, आयुष चिकित्सक डॉ. पीयूष नायक, सचिव मण्डी समिति धनंजय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • 15 Best News Portal Development Company In India

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें