October 19, 2025 2:33 am

वन्यजीव प्रभावी क्षेत्रों में गठित टीमों कर रही हैं सघन भ्रमण: डीएफओ

ड्रोन कैमरों की ली जा रही है मदद, संवेदनशील स्थानों पर स्थापित किये गये हैं कैमरे

बहराइच 30 अगस्त। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव ने बताया कि बहराइच वन प्रभाग बहराइच रेंज के विकास खण्ड महसी अन्तर्गत 28 अगस्त 2025 को ग्राम बम्भौरी के बदनपुरवा, ग्राम सिसैया चूडामणि व ग्राम सिरीया वृद्धार्माण के गोतीपुरवा एव ग्राम-गलकारा अहिस्नपुरवा, में अज्ञात वन्य जीव द्वारा ग्रामवासियों पर किये गये हमले के दृष्टिगत प्रभाग स्तर से 07 गश्ती दलों का गठन किया गया है जो दिन व रात्रि में वन्य जीव सक्रियता वाले क्षेत्रों में गश्त की कार्यवाही की जा रही है। वन्य जीव सक्रियता वाले क्षेत्रों में 02 ड्रोन कैमरों को चलाकर वन्य जीव के खोजने की कार्यवाही की गयी है। गश्ती दलों द्वारा 05 कैमरों को संवेदनशील स्थलों में स्थापित कर उपद्रवी वन्य जीव के आवागमन को खोजने की कार्यवाही की गयी। इसके अलावा वन्य जीव के हमले से प्रभावित ग्रामों में सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किये गये हैं ताकि वन्य जीव की पहचान सुनिश्चित करते हुए उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।

डीएफओ ने बताया कि गश्ती टीमों द्वारा पैदल चलकर सक्रिय वन्य जीव को चिन्हित किये जाने एवं पगमार्ग खोजने की कार्यवाही की गयी। अन्वेषण से प्राप्त पगचिन्हों से यह स्पष्ट हो रहा है कि उक्त वन्य जीव भेड़िया की श्रेणी में नहीं है। जन जागरूता टीमों द्वारा ग्रागों में ग्रामीणजनों को हिंसक वन्य जीवों से बचाव हेतु जागरूक करने की कार्यवाही की जा रही है। जन जागरूकता के तहत प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामवासियों को रात्रि में अपने घरों के अन्दर दरवाजा बन्द करके स्वयं एवं बच्चों को सुरक्षित सुलाने हेतु आग्रह किया जा रहा है। गश्ती टीमों द्वारा वन्य जीव के हमलों से प्रभावित ग्रामों के बाहरी क्षेत्रों में पटाखों को दगाकर वन्य जीव को रोकने की कार्यवाहियों की जा रही है। वन विभाग, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए हिंसक जीव के हमले से प्रभावित क्षेत्र का दिन व रात में गश्त करने की कार्यवाही प्रचलन में लायी जा रही है जिससे दिन व रात्रि में कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पायें।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • 15 Best News Portal Development Company In India

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें