October 19, 2025 10:27 am

पूर्वदशम् व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं

बहराइच 20 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 09 व कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति तथा कक्षा 11 व कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज ने बताया कि शिक्षण संस्था द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने का कार्य 31 अगस्त 2025 तक किया जाना है। सुश्री भारद्वाज ने बताया कि 31 अगस्त 2025 तक शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित किये जाने वाले आवेदन-पत्रों के सापेक्ष छात्र-छात्राओं को 02 अक्टूबर 2025 को छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • 15 Best News Portal Development Company In India

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें