October 19, 2025 10:27 am

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सैनिक बन्धु की बैठक

बहराइच 21 अगस्त। जनपद के पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकांे की पत्नियों एवं उनके आश्रितों के भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक ऋण, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान व अन्य प्रकार की समस्याओं के निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, बहराइच अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान पूर्व सैनिक विपिन चन्द्र सिंह व देव सरन सिंह द्वारा नाली एवं रोड निर्माण, नायक शिवाजी, सूबेदार मेजर मंसूर अहमद, सिपाही इसरार अहमद, नायब सूबेदार नेक सिंह एवं पेटी अफसर सुदामा सिंह द्वारा शस्त्र लाइसेंस, पूर्व सैनिक रोहण कुमार यादव ने एग्रीमेन्ट की अग्रिम धनराशि की वापसी व मुरली श्याम ने घर का नक्शा पास कराने की समस्याओं के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया।

बैठक के दौरान डीएम ने अक्षय त्रिपाठी ने पूर्व सैनिकों व सैनिकों के परिजनों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जायेगा। बैठक में प्राप्त हुए प्रार्थना-पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों की ओर से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।

बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल एम.सी. ध्यानी ने किया। इस अवसर पर एसएसओ, स्टेशन हेड क्वाटर, अयोध्या से कर्नल रोहित शर्मा, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, सीओ सिटी पहुप सिंह व लाईन्स के राज सिंह, ई.ओ. नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह, कोतवाल दरगाह शरीफ, अवर अभि. विनियमित क्षेत्र व अन्य अधिकारी, वरिष्ठ सहायक भानु प्रताप गुप्त सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

  • 15 Best News Portal Development Company In India

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें