October 19, 2025 1:21 pm

जिला उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच 20 अगस्त। उद्यान विभाग के अन्तर्गत जनपद में स्थापित राजकीय इन्दिरा उद्यान, कपूरथला एवं राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क, बभनी, बहराइच को आकर्षक बनाये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क, बभनी रिसिया में अध्यक्ष/उपनिदेशक उद्यान, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा श्रीमती गीता त्रिवेदी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित ‘‘जिला उद्यान विकास समिति’’ की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों द्वारा द्वारा पार्क को आकर्षक बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सुझाव दिया गया कि पार्कों में साउण्ड, सीसीटीवी कैमरे, पाथ-वे व अन्य कार्य को क्रिटिकल गैप योजना से कराये जाने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया जाय। बैठक के अन्त में समिति के सचिव/जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य, योजना प्रभारी पंकज वर्मा सहित परशुराम सिंह कुशवाहा, राजीव कुमार वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • 15 Best News Portal Development Company In India

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें