October 19, 2025 10:19 am

पूजनीय कुएं की जमीन पर कब्जे की कोशिश नाकाम, स्थानीय संगठन ने दिखाई सक्रियता

कर्नलगंज, गोंडा। मोहल्ला कसगरान स्थित हिन्दू धर्म में पूजनीय एक पुराने धार्मिक कुएं की जमीन को कब्जाने की कोशिश पर स्थानीय संगठनों और जागरूक नागरिकों ने समय रहते हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। वर्षों से वैवाहिक आयोजनों और धार्मिक पूजन कार्यों में उपयोग होने वाले इस कुएं की पवित्रता को लेकर क्षेत्र में विशेष आस्था है।

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला कसगरान निवासी नसीर अहमद पिछले कई सालों से इस धार्मिक स्थल पर कब्जा जमाने की फिराक में हैं। वर्ष 2024 में भी उन्होंने इसी जमीन पर अवैध निर्माण का प्रयास किया था, जिसे विवाद के बाद सुलह के जरिए रोका गया था और उन्हें उनके पूर्व स्थान पर ही निर्माण की अनुमति दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद, नसीर अहमद द्वारा बार-बार धार्मिक स्थल के चारों ओर अवैध निर्माण किया जाता रहा।

हालिया घटना में उन्होंने कुएं के पास दुकान खोल दी, जिससे पूजा-स्थल तक जाने का मार्ग बाधित हो गया और धार्मिक गतिविधियां प्रभावित होने लगीं। इस पर शिवा भट्ट, कन्हैया लाल व आशीष गिरी सहित कई स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपी।

शिवा भट्ट द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र में मांग की गई है कि धार्मिक स्थल की गरिमा को बचाने के लिए अवैध निर्माण पर त्वरित रोक लगे और दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस बार मामले को गंभीरता से लेकर स्थायी समाधान करे, ताकि भविष्य में धार्मिक स्थलों की भूमि पर इस तरह के अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न हो।

जनता की निगाहें अब प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं। यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो यह मामला सामाजिक तनाव का रूप भी ले सकता है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

  • 15 Best News Portal Development Company In India

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें