October 19, 2025 10:27 am

गोण्डा में दबंगों का कहर: उधारी मांगना पड़ा महंगा, दुकानदार ने पीड़ित की करदी पिटाई , साइकिल और नकदी भी छीना।

कटरा बाजार गोण्डा : गोण्डा ज़िले के कटरा बाज़ार थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में दबंगई की एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक दबंग दुकानदार ने पीड़ित को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीटा गया क्योंकि उसने अपनी तीन साल पुरानी उधारी वापस माँग ली। घटना में पीड़ित से न सिर्फ नकदी और साइकिल छीनी गई, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी तक दी गई।

पीड़ित जमुना प्रसाद गुप्ता, निवासी तैयबपुर खेमपुर (कटरा बाजार) ने बताया कि खेमपुर गांव के कुप्पी व चौधरी ने लगभग तीन साल पहले उससे धान खरीदा था और ₹1400 उधार भी लिया था। 15 अप्रैल की रात जब पीड़ित ने बकाया मांगने की कोशिश की तो दबंग भड़क उठे। उन्होंने पहले गाली-गलौज की, फिर जमकर पीटा और लात-घूंसों से हमला कर दिया।

लूट और धमकी:

हमले के दौरान विपक्षियों ने पीड़ित से ₹5500 रुपये नकद, दूध की केन और उसकी साइकिल भी जबरन छीन ली। जाते समय उन्होंने कहा, “अगर किसी से शिकायत की, तो ज़िंदा नहीं बचोगे, लाश भी नहीं मिलेगी।”

गांव वालों ने बचाई जान:

हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित की जान बचाई। घटना के अगले ही दिन यानी 16 अप्रैल को पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन अफसोस कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल:

इस घटना से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित गरीब है, मेहनत-मज़दूरी से जीवन चला रहा है। उसका कहना है कि आज भी साइकिल और दूध की केन विपक्षियों के कब्ज़े में हैं। अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

क्या अब गरीब को इंसाफ मिलेगा? या दबंग ऐसे ही कानून को ठेंगा दिखाते रहेंगे?

Leave a Comment

और पढ़ें

  • 15 Best News Portal Development Company In India

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें