October 19, 2025 2:40 am

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण को लेकर उपजिलाधिकारी ने की बैठक

सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा में निर्वाचक नामावलियों के निरंतर पुनरीक्षण-2025 के तहत मंगलवार को उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निखिल यादव ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव और समस्याओं को रखा।

प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीएलओ द्वारा वोटर लिस्ट में त्रुटियों के कारण कई मतदाताओं को अपने नजदीकी मतदान केंद्र के बजाय दूरस्थ केंद्रों पर जाकर मतदान करना पड़ा। उन्होंने मांग की कि इन त्रुटियों को सुधारकर मतदाताओं के नाम उनके घरों के पास स्थित मतदान केंद्रों की सूची में जोड़े जाएं, जिससे उन्हें अनावश्यक दूरी तय न करनी पड़े।

इसके अलावा, बीएलओ द्वारा कैंप की सूचना सार्वजनिक नहीं किए जाने की शिकायत भी की गई। प्रतिनिधियों ने कहा कि इससे लोगों को यह पता नहीं चल पाता कि उनके नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं या हटाए गए हैं।

इस पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निखिल यादव ने आश्वासन दिया कि पूर्व में हुई त्रुटियों में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान नए नाम जोड़े और हटाए जा रहे हैं, साथ ही विस्थापित मतदाताओं के नाम कटे जाय।

उपजिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे नए वोटरों को जोड़ने में सहयोग करें और अपने बीएलए-2 एजेंटों की सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही, उन्होंने 80 से 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की पहचान करने और समय-समय पर निर्वाचन नियमावली का अवलोकन करने की भी अपील की।

बैठक में खंड विकास अधिकारी राम विलास चौरसिया, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या, दिलीप पांडेय, दीपक शाह, प्रेम नारायण, सुनील तिवारी, निरंजन जायसवाल, संजू तिवारी, धनंजय रावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

  • 15 Best News Portal Development Company In India

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें