आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आसूचना संकलन में लगे कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की सीहोर, 10 मार्च 2025 – आगामी त्योहारों (होली, रंगपंचमी, ईद और रमजान) को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी आसूचना संकलन में लगे अधिकारी/कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक में आसूचना संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में निर्देश दिए गए कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाए और आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक बैठकें की जाएं। साथ ही, अवैध गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब, गोवंश तस्करी, जुआ और सट्टा के अपराधों पर कड़ी निगरानी रखते हुए प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, प्रभारी विशेष शाखा, प्रभारी जिला विशेष शाखा तथा जिले के सभी थानों के आसूचना कार्य में संलग्न कर्मचारी उपस्थित रहे। — पत्रकार बिहारी लाल सैनी
